
सुपरस्टार स्टारर फिल्म 'दरबार' रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होने के पहले से ही रजनीकांत के फैन्स जश्न माना रहे हैं। चेन्नै में फैन्स ने रात से ही सिनेमाघरों के बाहर डेरा डाला हुआ था। कई फैन्स ने केक काटकर और आतिशबाजी के साथ फिल्म के रिलीज को सेलिब्रेट किया। अब सोशल मीडिया पर भी फैन्स #DarbarFDFS को सुबह से ही ट्रेंड करा रहे हैं। इससे पहले 'दरबार' के ट्रेलर रिलीज के दौरान सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह देखने लायक था। फिल्म में रजनीकांत एक कॉप का रोल निभा रहे हैं। उन्हें पुलिस अफसर के रोल में देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और योगी बाबू जैसे स्टार्स अहम रोल निभा रहे हैं। तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म तो एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर आए फ़ैन्स के रिऐक्शन को यहां देखें: सुपरस्टार रजनीकांत के प्रति उनके फैन्स की दीवानगी लगातार सुर्खियां बटोरती हैं। इस फिल्म की कामयाबी के लिए फैन्स ने विशेष प्रार्थनाएं की हैं। साथ ही कुछ फैंस ने फिल्म 'दरबार' की कामयाबी के लिए फर्श पर खाना रखकर खाया। रजनीकांत के एक फैन ऐसे भी हैं जो उनकी हर नई फिल्म एक हजार गरीबों को मुफ्त में दिखाते हैं। इस आदत के कारण उन पर लाखों का कर्ज हो चुका है। वहीं एक फैन रजनी की फिल्म को हिट कराने के लिए घुटनों के बल 1500 सीढ़ियां चढ़ चुके हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2FunJUa
via IFTTT
No comments:
Post a Comment